KFC Big Bash League के 12वें सीजन के छठवें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 38 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स टीम ने 20 ओवर में 155/9 का स्कोर बनाया, जवाब में सिडनी सिक्सर्स टीम पूरे ओवर खेलते हुए अपने सभी विकेट खोकर 117 रन ही बना पाई। झाई रिचर्डसन को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत खराब रही और 26 के स्कोर तक टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा दिए। एडम लिथ 4 और फाफ डू प्लेसी 14 रन बनाकर आउट हुए। विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और टीम ने 49 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। यहाँ से आरोन हार्डी और एश्टन एगर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने स्कोर को सौ के पार पहुँचाया। हार्डी ने 32 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। एगर भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम में मैथ्यू केली ने नाबाद 13 रन बनाये। सिडनी सिक्सर्स के लिए जैक्सन बर्ड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 9 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। 29 के स्कोर पर जेम्स विन्स भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। डेनियल क्रिश्चन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और वह भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहाँ से जॉर्डन सिल्क और हेडन केर ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 106 तक ले गए। केर 42 और सिल्क 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। निचले क्रम के बल्लेबाजों को झाई रिचर्डसन ने जल्दी आउट करने करने का काम किया और टीम मुकाबला हार गई। रिचर्डसन ने चार ओवर के स्पेल में नौ रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।