KFC Big Bash League के 12वें सीजन के 11वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 6 रनों से करीबी जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 137/6 का स्कोर बनाया, जवाब में होबार्ट हरिकेंस की टीम पूरे ओवर खेलकर 131/7 का ही स्कोर बना पाई और मुकाबला हार गई। सिक्सर्स के जोश फिलिप को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी रही। कर्टिस पैटरसन और जोश फिलिप की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। पैटरसन 38 रन बनाकर सातवें ओवर में जेम्स नीशाम का शिकार बने। फिलिप भी 21 गेंदों में 43 रन बनाकर आठवें ओवर में आउट हो गए। यहाँ से जल्दी-जल्दी तीन और विकेटों पतन हुआ। कप्तान मोइसेस हेनरिक्स, जॉर्डन सिल्क और डेनियल क्रिश्चन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। निचले क्रम से हेडन केर ने 20 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने का काम किया। जेम्स विंस ने भी नाबाद 19 रन बनाये। होबार्ट हरिकेंस के लिए पैट्रिक डूली और शादाब खान ने दो-दो विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस ने 28 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। ओपनिंग बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट 13 रन बनाकर चलते बने। अगले ही ओवर में उनके जोड़ीदार बेन मैकडरमॉट भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। मैथ्यू वेड और शादाब खान ने क्रमशः 15 और 14 रन बनाये। कुछ और विकेट गिरे और लग रहा था कि टीम आसानी से मुकाबला हार जाएगी लेकिन निचले क्रम से पाकिस्तान के आसिफ अली ने महज 13 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए 41 रन बनाकर अपनी टीम को मुकाबले में बनाये रखा। आखिरी ओवर में अली का विकेट गिर गया और हरिकेंस लक्ष्य से दूर रह गई। सिक्सर्स के लिए शॉन एबॉट और हेडन केर ने दो-दो विकेट चटकाए।
सिडनी सिक्सर्स की तीन मैचों में यह पहली जीत है, वहीं होबार्ट हरिकेंस की इतने ही मैचों में दूसरी हार है।