राशिद खान की घातक गेंदबाजी से टीम की एकतरफा जीत, प्रमुख ऑलराउंडर की धुआंधार पारी 

BBL - Adelaide Strikers v Sydney Sixers
BBL - Adelaide Strikers v Sydney Sixers

KFC Big Bash League के 12वें सीजन के दूसरे मैच में Adelaide Strikers ने Sydney Sixers को 51 रनों से हराया और टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए 184/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम 133/7 का स्कोर ही बना सकी। मैथ्यू शॉर्ट को 84 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में जेक वेदरल्ड (1) आउट हो गए। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने क्रिस लिन (34 गेंद 41) के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 और एडम होस (22 गेंद 40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। शॉर्ट ने 53 गेंदों में 84 रनों की बढ़िया पारी खेली और इसी की बदौलत उनकी टीम ने 180 का आंकड़ा पार किया। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से शॉन एबॉट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में 11 के स्कोर पर उन्हें दो झटके लगे। इस खराब शुरुआत से सिडनी की टीम अंत तक उबर नहीं सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से लक्ष्य से काफी दूर रह गए। जॉर्डन सिल्क ने 25 गेंदों में सबसे ज्यादा 36 रन बनाये, वहीं जोश फिलिप ने 26 रन बनाये।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से हेनरी थॉर्नटन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं राशिद खान ने भी सिर्फ 21 रन देकर तीन विकेट लिए। इन्हीं दो गेंदबाजों के सामने सिडनी सिक्सर्स ढेर हो गई।

15 दिसंबर को तीसरे मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट का सामना कैर्न्स में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ होगा। 16 दिसंबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें होबार्ट हरिकेंस का सामना मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर का सामना एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now