बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान खालिद महमूद को ढाका के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद से ही 46 वर्षीय खालिद महमूद आईसीयू में हैं। बताया जा रहा है कि खालिद आधे कोमा में पहुँच चुके हैं। उन्हें रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की एक मीटिंग में शामिल होना था। बीसीबी की मीडिया कमेटी के अध्यक्ष, जलाल युनुस ने एक प्रेसवार्ता में बताया, "खालिद महमूद को दिल का दौरा पड़ा है। रविवार को उन्हें बीसीबी की एक मीटिंग में शामिल होना था, लेकिन वो अनुपस्थित रहे। बीसीसी को इस बात की जानकारी देरी से मिली। खालिद को एक अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां वो आईसीयू में हैं।" बांग्लादेश के अखबार, डेली स्टार से बात करते हुए युनुस ने कहा, "खालिद आधे कोमा का शिकार हो चुके हैं। मगर रिपोर्ट्स में अब तक कुछ गंभीर नहीं दर्शाया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही उनकी तबियत में अच्छा सुधार होगा। फिलहाल खालिद का इलाज चल रहा है।" खालिद महमूद ने बांग्लादेश की तरफ से खेलते हुए एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई। कुछ समय वो अपनी टीम के कप्तान भी रहे। खालिद दाएं हाथ के बल्लेबाज़ और मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज़ रहे। 1999 विश्वकप में बांग्लादेश की पाकिस्तान पर सनसनीखेज जीत के बाद खालिद महमूद को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया था। फिलहाल खालिद महमूद ढाका के गुलशन इलाके में स्थित यूनाइटेड हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। दिल का दौरा पड़ने से वो बीसीबी की मीटिंग का भी हिस्सा नहीं हो सके थे। सूत्रों के मुताबिक़ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को खालिद के हॉस्पिटल पहुंचने के बाद उनकी तबियत के बारे में पता लगा। एक सूत्र ने बताया कि खालिद महमूद को बेहतर इलाज के लिए आज सिंगापुर ले जाया जा रहा है। बीसीबी ने उनका इलाज कराने के लिए अपना क़दम आगे बढाया है।