Essex Confirm Khaleel Ahmed End His Stint: भारतीय टीम में वापसी की राह बनाने में जुटे तेज गेंदबाज खलील अहमद ने आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड का रूख किया और एसेक्स के साथ करार किया था। खलील ने इस क्लब के साथ सीजन के अंत तक खेलने का मन बनाया था लेकिन अब उन्होंने बीच में ही भारत लौटने का फैसला किया है। इस तरह एसेक्स के साथ खलील का नाता दो मैचों के बाद ही टूट गया। क्लब के द्वारा प्रदान की गई जानकारी के मुताबिक, खलील ने निजी कारणों का हवाला देकर बीच सीजन ही घर लौटने का फैसला किया है।बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने शुरू में दो महीने के कार्यकाल के लिए क्लब के साथ अनुबंध किया था, जिसके तहत वह छह प्रथम श्रेणी मैच के साथ ही वन-डे कप में अधिकतम दस संभावित लिस्ट ए मैच भी खेलेंगे। क्लब ने जून में उनके अनुबंध की घोषणा की थी, जब उन्होंने भारत ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ लाल गेंद के मैच में 70 रन देकर 4 विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। वह सितंबर के अंत तक टीम में शामिल होने के लिए रवाना हुए और दो मैच खेले, जिनमें उन्होंने 64.50 की औसत से केवल चार विकेट लिए।एसेक्स ने की खलील अहमद के घर लौटने कीपुष्टिसोमवार को एसेक्स ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि खलील अहमद क्लब के साथ अपने बाकी बचे मैचों से पहले स्वदेश लौट आए हैं। हालांकि हमें उनके जाने का दुख है, लेकिन हम खलील के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं और हमारे साथ बिताए समय में उनके योगदान के लिए उनके आभारी हैं।खलील अहमद काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2024 के श्रीलंका दौरे पर खेला था। इसके बाद से उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला है। इस साल आईपीएल 2025 में खलील ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और 14 मैचों में 10 से भी कम की इकॉनमी से 15 विकेट झटके थे। ऐसे में देखना होगा कि एशिया कप 2025 के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा या नहीं।