भारतीय टीम (India Cricket team) के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने खुलासा किया है कि वो अपनी मेडिकल कंडीशन के कारण रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन (Ranji Trophy) के ज्यादातर मैच नहीं खेल सकेंगे।
25 साल के तेज गेंदबाज ने आखिरी मुकाबला मुंबई के खिलाफ सौराष्ट्र में 18 अक्टूबर को खेला था। यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मुकाबला था। तब उन्होंने 4 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट लिया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को पिछले कुछ सालों में कई चोटें लगी और वो इस कारण टीम से बाहर हुए।
खलील अहमद ने सोमवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए एक फोटो शेयर किया। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'सभी प्यारे लोग। क्रिकेट से दूर रहना बहुत मुश्किल है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मेरी मेडिकल कंडीशन के कारण मैं आगामी रणजी सीजन के ज्यादातर मुकाबले नहीं खेल सकूंगा। मैं ठीक होने की राह पर हूं और फिट होने के बाद टीम में लौट आऊंगा। मैं सभी शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं।'
राजस्थान के तेज गेंदबाज ने 2022-23 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन मैचों में चार विकेट लिए थे। अहमद ने आईपीएल 2022 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 10 मैचों में 16 विकेट लिए। उनकी औसत 19.69 की रही, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर तीन विकेट लेना रहा। हालांकि, तेज गेंदबाज हैमस्ट्रिंग चोट के कारण कुछ मैच नहीं खेल सके थे।
आईपीएल करियर में अहमद ने 34 मैच खेले और 22.94 की औसत व 8.49 की इकोनॉमी रेट से 48 विकेट लिए। 2019 सीजन अहमद के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा, जहां उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 11 के स्ट्राइक रेट से 19 विकेट लिए।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 11 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इस दौरान 15 और 13 विकेट लिए। खलील अहमद ने हांगकांग के खिलाफ सितंबर 2018 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और आखिरी मुकाबला नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
खलील अहमद ने अब तक छह फर्स्ट क्लास और 50 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 17 व 73 विकेट लिए हैं। टी20 प्रारूप में खलील के पास ज्यादा अनुभव हैं, जहां उन्होंने 82 मैचों में 23.46 की औसत से 107 विकेट लिए। अहमद ने अपने टी20 करियर में पांच बार एक पारी में पांच या विकेट लेने का कमाल किया।