उस्मान ख्वाजा (138*) के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका पर 48 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी टेस्ट के पहले दिन 259/9 के स्कोर पर घोषित की थी। जिसके जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 102 ओवर 6 विकेट खोकर 307 रन बना लिए थे। ख्वाजा के साथ मिचेल स्टार्क 16 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने आज अपनी पारी 14/0 से आगे बढ़ाई। मैट रेनशॉ (10) ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और काइल एबोट ने उन्हें एल्गर के हाथों कैच आउट करा दिया। जल्द ही एबोट ने डेविड वॉर्नर (11) को भी पवेलियन भेज दिया। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद ख्वाजा ने कप्तान स्टीव स्मिथ (59) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की और दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बना दिया। यह जोड़ी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर रही थी, लेकिन तभी बल्लेबाजों के बीच तालमेल की कमी के चलते मेजबान टीम को विकेट गंवाना पड़ा। स्टीव स्मिथ 113 गेंदों में 8 चौको व एक छक्के की मदद से 59 रन बनाकर फिलैंडर और डी कॉक के संयुक्त प्रयास से रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद ख्वाजा को डेब्यू कर रहे पीटर हैंड्सकोंब का अच्छा साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। इस बीच ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी पूरा किया। पीटर हैंड्सकोंब ने भी डेब्यू अर्धशतक बनाकर अपने चयन को सार्थक ठहराया। एबोट ने हैंड्सकोंब को क्लीन बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका को चौथी सफलता दिलाई। पीटर ने 78 गेंदों में 6 चौको की मदद से 54 रन बनाए। इसके बाद रबाडा ने निक मेडिंसन (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिलैंडर ने मैथ्यू वेड (4) को विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया तथा दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी कराई। स्टंप्स तक ख्वाजा और मिचेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका को अन्य कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी। ख्वाजा ने 285 गेंदों में 12 शतक की मदद से 138 रन बनाए।