KHP vs CEP Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के National T20 Cup, फाइनल मैच के लिए - 13 अक्टूबर, 2021

National T20 Cup Dream11 Fantasy Suggestions
National T20 Cup Dream11 Fantasy Suggestions

National T20 Cup (KHP vs CEP) का फाइनल मुकाबला Khyber Pakhtunkhwa और Central Punjab के बीच 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर में खेला जाने वाला है।

Ad

Khyber Pakhtunkhwa ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में Northern को शिकस्त दी, तो Central Punjab ने दूसरे सेमीफाइनल में Sindh को शिकस्त दी थी। दोनों टीमों काफी मजबूत नजर आ रही हैं और यह अच्छा मुकाबला साबित हो सकता है।

KHP vs CEP के बीच फाइनल मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI

Khyber Pakhtunkhwa

मोहम्मद हारिस, अहमद मुसादिक, साहिजादा फरहान, इफ्तिकार अहमद, कामरान गुलाम, नबी गुल, आसिफ अफरीदी, मोहम्मद इमरान, खालिद उस्मान, इमरान खान और अरशद इकबाल।

Central Punjab

अहमद शहजाद, मुहम्मद अखलाक, कामरान अकमल, हुसैन तलत, कासिम अकरम, सैफ बदर, मुहम्मद फैजान, फहीम अशरफ, वहाब रियाज, समीन गुल और जफर गौहर।

मैच डिटेल

मैच - Khyber Pakhtunkhwa vs Central Punjab

तारीख - 13 अक्टूबर 2021, 8 PM IST

स्थान - लाहौर

पिच रिपोर्ट

लाहौर में बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकेट देखने को मिले हैं। एक बार फिर इसी प्रकार के विकेट मिलने की संभावना है और शुरुआत में गेंदबाज जरूर हावी हो सकते हैं। बल्लेबाजों की नजर विकेट हाथ में रखते हुए विशाल स्कोर खड़ा करने पर होगी। पहले बल्लेबाजी करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

KHP vs CEP के बीच फाइनल मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: कामरान अकमल, साहिबजादा फरहान, अहमद शहजाद, मुसादिक अहमद, इफ्तिकार अहमद, फहीम अशरफ, कासिम अकरम, आसिफ अफरीदी, वहाब रियाज, अरशद इकबाल और समीन गुल।

कप्तान- कामरान अकमल, उपकप्तान - फहीम अशरफ

Fantasy Suggestion #2: कामरान अकमल, साहिबजादा फरहान, अहमद शहजाद, मुसादिक अहमद, इफ्तिकार अहमद, हुसैन तलत, कासिम अकरम, आसिफ अफरीदी, वहाब रियाज, इमरान खान और समीन गुल।

कप्तान- इफ्तिकार अहमद, उपकप्तान - साहिबजादा फरहान

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications