National T20 Cup (KHP vs CEP) के दूसरे मुकाबले में Khyber Pakhtunkhwa का सामना Central Punjab से 23 सितंबर को होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में खेला जाएगा।
Khyber Pakhtunkhwa का प्रदर्शन National T20 Cup के पिछले सीजन में काफी शानदार रहा था और उन्होंने पहली बार खिताब पर कब्ज़ा किया था, वहीं दूसरी तरफ Central Punjab की टीम 10 में से सिर्फ 4 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर रही थी।
KHP vs CEP के बीच National T20 Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Khyber Pakhtunkhwa
मोहम्मद रिज़वान (कप्तान), फखर ज़मान, मोहम्मद हारिस, मुसादिक अहमद, मोहम्मद वसीम, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अफरीदी, शाहीन अफरीदी, इमरान खान, अरशद इक़बाल, माज़ खान
Central Punjab
बाबर आज़म (कप्तान), कामरान अकमल, अहमद शहज़ाद, शोएब मलिक, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, मोहम्मद हफ़ीज़, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, हसन अली, उस्मान क़ादिर, वहाब रियाज़
मैच डिटेल
मैच - Khyber Pakhtunkhwa vs Central Punjab, National T20 Cup
तारीख - 23 सितंबर 2021, 7:30 PM IST
स्थान - रावलपिंडी
पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी में बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है और इसमें हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। गेंदबाजों के लिए राह इतनी आसान नहीं होगी और 180 से ऊपर का स्कोर यहां अच्छा माना जा सकता है। टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं।
KHP vs CEP के बीच National T20 Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद रिज़वान, अहमद शहज़ाद, बाबर आज़म, फखर ज़मान, मोहम्मद हफ़ीज़, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, हसन अली, शाहीन अफरीदी, आसिफ अफरीदी, इमरान खान
कप्तान - बाबर आज़म, उपकप्तान - मोहम्मद रिज़वान
Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद रिज़वान, , मोहम्मद हारिस, बाबर आज़म, फखर ज़मान, शोएब मलिक, मोहम्मद हफ़ीज़, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, हसन अली, शाहीन अफरीदी, आसिफ अफरीदी
कप्तान - मोहम्मद रिज़वान, उपकप्तान - मोहम्मद हफ़ीज़