बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के आठवें सीजन के 14वें मैच में Khulna Tigers का सामना Fortune Barishal के खिलाफ (KHT vs FBA) चटगांव में होगा।
Khulna Tigers ने अभी तक चार मैचों में दो जीत हासिल की है, वहीं Fortune Barishal को भी चार मैचों में दो ही जीत मिली है। 29 जनवरी को Fortune Barishal ने Khulna Tigers को 17 रनों से हराया था।
KHT vs FBA के बीच BPL 2022 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Khulna Tigers
मुशफिकुर रहीम, आंद्रे फ्लेचर, सौम्य सरकार, रोनी तालुकदार, यासिर अली, थिसारा परेरा, सीकुगे प्रसन्ना, महेदी हसन, शरीफुल्लाह, फरहाद रज़ा, कमरुल इस्लाम रब्बी
Fortune Barishal
नुरुल हसन, इरफ़ान सुक्कुर, क्रिस गेल, नजमुल होसैन शंटो, तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन, जियाउर रहमान, शफीकुल इस्लाम, मुजीब-उर-रहमान, महेदी हसन राणा, जेक लिंटॉट
मैच डिटेल
मैच - Khulna Tigers vs Fortune Barishal
तारीख - 31 जनवरी 2022, 5 PM IST
स्थान - जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव
पिच रिपोर्ट
चटगांव में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा, वहीं पहले खेलने वाली टीम को 175-180 के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल है।
KHT vs FBA के बीच BPL 2022 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मुशफिकुर रहीम, क्रिस गेल, नजमुल होसैन शंटो, आंद्रे फ्लेचर, रोनी तालुकदार, शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, कमरुल इस्लाम रब्बी, मुजीब-उर-रहमान, महेदी हसन राणा, जेक लिंटॉट
कप्तान - शाकिब अल हसन, उपकप्तान - थिसारा परेरा
Fantasy Suggestion #2: मुशफिकुर रहीम, क्रिस गेल, आंद्रे फ्लेचर, यासिर अली, शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, कमरुल इस्लाम रब्बी, फरहाद रज़ा, मुजीब-उर-रहमान, महेदी हसन राणा, जेक लिंटॉट
कप्तान - मुशफिकुर रहीम, उपकप्तान - जेक लिंटॉट