BPL 2017: खुलना टाइटंस और कोमिला विक्टोरियंस ने अपने-अपने मुकाबले जीते

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेले गए आज दोनों मुकाबलों में खुलना टाइटंस और चिट्टागोंग विकिंग्स की टीमें विजेता रहीं। कोमिला विक्टोरियंस और राजशाही किंग्स को हार का मुंह देखना पड़ा। दोनों मुकाबले मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर खेले गए।

पहले मुकाबले में खुलना टाइटंस ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। नजमुल होसैन ने उनके लिए सबसे अधिक 37 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अरिफुल हक़ ने भी 35 रन बनाए। कोमिला के लिए अल अमिन होसैन ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए कोमिला विक्टोरियंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बना पाई और 14 रनों से मैच हार गई। तमिम इकबाल और शोएब मलिक के 36-36 रन नाकाफी रहे। अबु जायेद और हॉवेल ने 2-2 विकेट हासिल किये।

दूसरे मैच में चिट्टागोंग की टीम ने 2 विकेट पर 194 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ल्युक रोंकी ने 42, लुईस रीसे ने नाबाद 80 और सिकन्दर रजा ने 42 रनों की शानदार पारियां खेली। तीनों ने 3-3 छक्के जड़े। मेहदी हसन मिराज को दोनों विकेट मिले। जवाब में खेलते हुए रंगपुर राइडर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बना पाई और 45 रनों से मैच हार गई। समित पटेल ने 26 गेंदों पर 5 छक्कों से सबसे अधिक 62 रन बनाए। सिकन्दर रजा ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाए और 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

Edited by Staff Editor