कैरीबियाई प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्राईडेंट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के बीच खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज काइरन पॉवेल और जेजे स्मुट्स के बीच गंभीर टक्कर हो गई। पॉवेल को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाना पड़ा। बारबाडोस ट्राईडेंट्स के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का बाउंड्री पर कैच पकड़ने के समय दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर हुई। दोनों ही खिलाड़ियों के सिर आपस में टकरा गए। डीविलियर्स जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाकर खेल रहे थे। पारी के 19वें ओवर में अल्जारी जोसेफ की गेंद को लांग ऑन की तरफ खेला, पॉवेल लांग ऑन बाउंड्री से आगे बढ़े जबकि स्मट्स दूसरी तरफ से गेंद की तरफ बढ़े और इन दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई। पॉवेल को सिर में टक्कर लगी और वे नीचे गिरे तब भी उनका सिर जमीन से टकराया। दोनों खिलाड़ी काफी देर तक मैदान पर गिरे रहे और दोनों टीमों का सपोर्ट स्टाफ उनकी मदद के लिए पहुंचा। स्मट्स तो खुद ही खड़े हो गए, लेकिन पॉवेल को स्ट्रैचर पर बाहर ले जाना पड़ा। इस घटना के बाद मुकाबला जारी रहा और स्मुट्स ने आधे घंटे से भी कम समय में सेंट किट्स के लिए ओपनिंग की। डीविलियर्स ने 54 गेंदों पर 9 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए और टीम को 6 विकेट पर 180 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। बारबाडोस ने यह मुकाबला 25 रन से जीता। डीविलियर्स को बेहतरीन पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।