Trinbago Knight Riders vs Barbados Royals : कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 28वां मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला गया। इस दौरान बारबाडोस रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी।
बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उल्टा पड़ गया। पहले बैटिंग करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बड़ा स्कोर बना दिया। हालांकि ट्रिनबागो की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। मात्र 35 रन तक टीम के 3 विकेट गिर चुके थे। निकोलस पूरन ने 15 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। इसके बाद कीसी कार्टी और किरोन पोलार्ड ने पारी को संभाला।
किरोन पोलार्ड ने 27 गेंद पर 42 रन बनाए
कीसी कार्टी ने 34 गेंद पर 2 चौका और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। जबकि किरोन पोलार्ड ने 27 गेंद पर 4 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। वहीं निचले क्रम में आंद्रे रसेल ने भी तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 12 गेंद पर 1 चौका और 4 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। इसी वजह से टीम 175 रन बनाने में कामयाब रही। बारबाडोस की तरफ से महेश तीक्ष्णा ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। नवीन उल हक ने भी 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स ने 13 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक सिर्फ 8 ही रन बनाकर आउट हो गए। मात्र 13 रन तक मात्र 2 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। हालांकि मिडिल ऑर्डर में केविन विकहम और अलिक अथानाजे ने जरूर पारी को संभालने की कोशिश की। विकहम ने 23 गेंद पर 23 रन बनाए। जबकि अथानाजे ने 33 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली। डेविड मिलर ने भी 15 गेंद पर 30 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अकील हुसैन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।