किरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट का बड़ा कीर्तिमान किया अपने नाम

Nitesh
London Spirit Men v Manchester Originals Men - The Hundred
London Spirit Men v Manchester Originals Men - The Hundred

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो अब 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये रिकॉर्ड इंग्लैंड में द हंड्रेड मेंस कंपटीशन के दौरान लंदन स्प्रिट की तरफ से खेलते हुए बनाया। सोमवार को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही किरोन पोलार्ड ने ये कारनामा अपने नाम कर लिया।

किरोन पोलार्ड ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पोलार्ड ने 11 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के जड़े और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इस मैच में उतरने के साथ ही किरोन पोलार्ड ने इतिहास रच दिया। वो अब 600 टी20 मुकाबले खेलने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले प्लेयर बन गए हैं।

किरोन पोलार्ड 600 टी20 मुकाबलों में 11 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं

पोलार्ड ने अपना टी20 डेब्यू 2006 में किया था और तबसे लेकर अभी तक वो काफी रन इस फॉर्मेट में बना चुके हैं। वो दुनिया भर की अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलते हैं। किरोन पोलार्ड ने अभी तक इन 600 टी20 मुकाबलों में 11723 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक जड़ा है और 56 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 151 का रहा है और इससे पता चलता है कि वो कितनी खतरनाक बल्लेबाजी टी20 में करते हैं।

आपको बता दें कि सोमवार को खेले गए मुकाबले में किरोन पोलार्ड की लंदन स्प्रिट ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 52 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए लंदन स्प्रिट ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 98 गेंद पर सिर्फ 108 रन बनाकर सिमट गई। जॉर्डन थॉम्पसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links