पोलार्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को जमकर कोसा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर पोलार्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर तीखा हमला करते हुए बोला है कि उनको वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में आने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को लताड़ते हुए कहा कि वह एक खिलाड़ी के रूप में भली भांति जानते हैं कि उनको क्या करना है और क्या नहीं। इसके साथ उनको जो करना है वह अपनी दिलचस्पी के साथ ही करना चाहते हैं। बताते चलें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अगले महीने ज़िम्बाब्वे का दौरा करना है। जहाँ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम एक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। जिसमे वेस्टइंडीज के अलवा श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे की टीमें शामिल होंगी। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के सीमित ओवेरों के विस्फोटक हरफनमौला खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से कहा कि मुझे ज़िम्बाब्वे जाने वाली टीम के दौरे के लिए चुना जाए चाहे न चुना जाए इसमें मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके बारे में ये कहते हैं कि पोलार्ड बहुत ही स्वार्थी हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की तरफ से कोई योगदान नहीं दिया है। उन्होंने कहा हालाँकि, यह स्पष्ट है कि मेरे पास ब्रायन लारा जैसे आंकड़े नहीं है। इसके अलवा कुछ लोग मुझे यह सुझाव देने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या कभी खेलते हुए मैंने खुद से ये सवाल किया है? कि किसी दिन में सुबह सवेरे उठूँ और यह तय करूं कि मुझे किस तरह रन बनाने चाहियें? 29 साल के वेस्टइंडीज क्रिकेट ऑलराउंडर ने कहा कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के चयनकर्ता चेयरमैन ब्राउन से वेस्टइंडीज के आगामी क्रिकेट को लेकर बातचीत की थी। जिसके बाद वेस्टइंडीज ऑलराउंडर पोलार्ड काफी उलझन में आ गए थे। पोलार्ड के अनुसार वेस्टइंडीज क्रिकेट के चयनकर्ता चेयरमैन ब्राउन ने पोलार्ड के पूछे गए सवाल का संतुष्ट जवाब नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि ब्राउन ने मुझे मेल करके ही बता दिया था कि आगामी वेस्टइंडीज की राष्ट्रिय क्रिकेट टीम के लिए मेरी कटौती कर दी गयी है। हालाँकि उसके बाद हम दोनों ने काफी वक़्त तक बातचीत की थी।

Edited by Staff Editor