किरोन पोलार्ड ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुंबई इंडियन्स को लगभग मैच जिता दिया था। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने 24 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली। मगर वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। पंजाब ने मुंबई को 7 रन से हरा दिया। हालांकि, टीम को जीत दिलाने के लिए किरोन पोलार्ड ने एक समय ऐसी हरकत भी की, जिससे साफ़ समझ आया कि उन्हें स्ट्राइक पर लौटने की कितनी जरुरत है। मुंबई को अंतिम ओवर में 16 रन की दरकार थी और क्रीज पर पोलार्ड के साथ हरभजन सिंह मौजूद थे। पोलार्ड ने पहली गेंद पर सीधा शॉट खेला और उनके जोड़ीदार हरभजन सिंह तेजी से दो रन लेने के लिए दौड़ गए। पोलार्ड को भी स्ट्राइक पर लौटना जरुरी था, इसलिए वो भी भागने में हिचकिचाएं नहीं। मगर इससे पहले कि पोलार्ड दूसरा रन पूरा करने के लिए क्रीज में पहुचंते, अंपायर ने उससे पहले ही शॉर्ट रन का संकेत दे दिया। दरअसल, मुंबई को अंतिम ओवर में 16 रन की दरकार थी और पोलार्ड को ऐसे में स्ट्राइक पर रहने की जरुरत थी। वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें लंबे शॉट खेलने में महारत हासिल है। हालांकि, स्ट्राइक पर लौटने के इरादे से पोलार्ड ने जानबूझकर ऐसा किया, जो सही नहीं है। वहीं पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल से इसी शॉट पर फील्डिंग करते समय गलती हुई। उनके पास पोलार्ड को रन आउट करने का शानदार मौका था, लेकिन मैक्सवेल का थ्रो गलत गया। इस वजह से पोलार्ड को जीवनदान भी मिल गया। पोलार्ड को लाइफ मिलने से पंजाब की चिंताए बढ़ चुकी थी, लेकिन मोहित शर्मा ने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए पोलार्ड को बड़े शॉट खेलने नहीं दिए। इसका नतीजा ये रहा कि किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियन्स को उसके घर में 7 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम है। देखिए पोलार्ड की चतुराई का पूरा वीडियो :
https://t.co/6TXrfo5Nkd #VIVOIPL via @ipl
— Cricket-atti (@cricketatti) May 11, 2017