वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। पीएसएल में रिप्लेसमेंट ड्रॉफ्ट के जरिए उनका चयन किया गया है। उन्हें मुल्तान सुल्तांस की टीम ने चुना है। 2019 के बाद ये पहली बार होगा जब वो पीएसएल में खेलते हुए नजर आएंगे।
किरोन पोलार्ड ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास लिया है। लंबे समय तक मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने के बाद उन्होंने आईपीएल को अलविदा कह दिया और अब वो मुंबई इंडियंस में कोच के तौर पर नजर आएंगे। हालांकि दुनिया की अन्य टी20 लीग में वो जरूर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वक्त वो इंटरनेशनल लीग टी20 में खेल रहे हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग में कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए एक ड्रॉफ्ट का आयोजन हुआ। इस ड्रॉफ्ट के दौरान सभी फ्रेंचाइजी को दो सप्लीमेंट्री प्लेयर्स और रिप्लेसमेंट प्लेयर्स सेलेक्ट करने की इजाजत थी। ऐसे खिलाड़ी जो कम समय के लिए पीएसएल के लिए उपलब्ध थे उनकी जगह पर टीमों ने रिप्लेसमेंट प्लेयर्स का चयन किया। दो सप्लीमेंट्री प्लेयर्स में एक विदेशी प्लेयर्स का चयन करने की इजाजत सभी टीमों को है।
किरोन पोलार्ड आईपीएल में अब कोच के तौर पर नजर आएंगे
आपको बता दें कि किरोन पोलार्ड अब मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच के रूप में नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस ने जब अपने रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी की थी तो उसमें किरोन पोलार्ड का भी नाम था। हालांकि, पोलार्ड ने पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी और कहा था कि वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ किसी भी टीम से नहीं खेलेंगे। 13 सालों तक मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलने के बाद अब वो उनके साथ कोच के रूप में जुड़े रहेंगे। किरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल जिताने में अपना अहम योगदान दिया।