इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच देखने पहुंचे 'किम जोंग उन'!

एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन यहां दर्शक तब आश्चर्यचकित रह गए जब उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को देखा जो उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तरह दिख रहा था। उस शख्स के साथ दो बॉडीगार्ड् भी थे। दुनियाभर को परमाणु हथियारों और इंटर कॉन्टिनेंटल मिसाइल (अंतर महाद्वीपीय) का डर दिखाने वाले किम जोंग उन की भांति इस शख्स के हाथ में भी मिसाइल थी। हुआ यूं कि दूसरी पारी में इंग्लैंड का जब दूसरा विकेट गिरा तो इंग्लैंड के दर्शक निराश हो गए। उसी समय अचानक से एक शख्स किम जोंग उन का मुखौटा और बिल्कुल उन जैसा बंद गले का कोट और पैंट पहने सीढ़ियों पर नजर आया। उसने अपने हाथ में नीले और लाल रंग की एक छोटी सी मिसाइल भी थाम रखी थी। उसके पीछे बिल्कुल गठीले शरीर वाले बॉडीगार्ड्स भी नजर आए। ठीक वैसे ही जैसे आमतौर पर किम जोंग उन के साथ होते हैं। हालांकि इस शख्स ने यह रूप महज लोगों के मनोरंजन के लिए धारण किया था। दक्षिण कोरिया के तानाशाह की तरह दिख रहा यह शख्स किम जोंग उन का मुखौटा लगाकर और बिल्कुल उन्हीं के तरह के कपड़े पहनकर मैच देखने पहुंचा था। इसके अलावा उसके हाथ में जो मिसाइलनुमा जो चीज थी वो भी नकली थी। लोग इस दृश्य का भरपूर आनंद उठाते दिखे। ये मौका देखकर एक और आदमी डोनाल्ड ट्रंप का मुखौटा लगाकर किम जोंग बने शख्स से मिलने पहुंच गया।

Ad

दरअसल ये व्यक्ति इंग्लैंड के दर्शकों के एक खास ग्रुप से ताल्लुक रखता था। ये ग्रुप मैचों के दौरान अलग-अलग तरह की वेशभूषा और हूबहू खास लोगों की तरह बनकर जाता है और स्टेडियम में मौजूद बाकी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता है। इसके अलावा इंग्लैंड में बार्मी आर्मी नाम का भी क्रिकेट फैन्स का एक ग्रुप है जो अक्सर स्टेडियम में आपको एक जैसे कपड़े पहनकर नजर आता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications