IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रनों से हराया

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रनों से हराकर तीसरी जीत दर्ज कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 3 विकेट पर 193 रनों का स्कोर बनाया। क्रिस गेल ने नाबाद 104 रन बनाए। राशिद खान हैदराबाद की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बना सकी और मैच हार गई। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की बढ़िया शुरुआत रही। केएल राहुल और क्रिस गेल ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। राहुल 18 रन बनाकर आउट हुए तब गेल को मयंक अग्रवाल (18) का सहयोग मिला। इसके बाद करुण नायर ने भी गेल की आतिशी बल्लेबाजी से प्रेरित होकर 21 गेंदों पर 31 रन बनाए। क्रिस गेल ने राशिद खान को निशाने पर लेते हुए 14वें ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए। वे अंत तक टिके रहे और हैदराबाद के सभी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया तथा नाबाद 104 रन बनाने में सफल रहे। गेल ने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना किया और 11 छक्के और सिर्फ एक चौका लगाया। इस तरह पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 193 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। राशिद खान सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, उन्होंने अपने 4 ओवरों में 55 रन देकर एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका उस समय लगा जब ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को पहले ओवर में बरिंदर सरन की गेंद से बाएँ हाथ की कोहनी पर चोट लगी। धवन तुरंत रिटायर्ड हर्ट होकर चले गए। कुछ देर बाद रिद्धिमान साहा 6 रन बनाकर चलते बने। युसूफ पठान को प्रमोट करते हुए आगे भेजा गया और उन्होंने 13 गेंदों पर 19 रन बनाए। 10 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 72 रन था। कप्तान केन विलियमसन (41 गेंद 54 रन) ने क्रीज पर टिककर खेलते हुए अर्धशतक जमाया और रन गति बढ़ाने के प्रयास आउट हुए। मनीष पांडे 37 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन वे टीम को 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन तक ही पहुंचा पाए और हैदराबाद को 15 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। एंड्रू टाई और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। गेल को उनकी जबरदस्त शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर किंग्स इलेवन पंजाब: 193/3 (गेल 104, भुवनेश्वर 25/1) सनराइजर्स हैदराबाद: 178/4 (विलियमसन 54, टाई 23/2)