केकेआर को रोमांचक मैच में 14 रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में बरक़रार पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को 2017 आईपीएल के 49वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 14 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है। आईपीएल की प्लेऑफ टीमों का लाइन अप अभी तक तय नहीं हुआ है। सिर्फ मुंबई इंडियन्स की प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है। इस जीत के साथ ही पंजाब के 12 अंक हो गए हैं और अभी भी वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। हालांकि, अगर वह अपने अगले सभी मुकाबले जीत जाती है तभी प्लेऑफ में जगह बना पाएगी। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में केकेआर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। पंजाब द्वारा मिले 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को ओपनर्स सुनील नरेन (18) और क्रिस लिन (84) ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 39 रन की साझेदारी कर ली थी, लेकिन मोहित शर्मा ने शानदार गेंद पर नरेन को क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद राहुल तेवटिया ने केकेआर को जोरदार झटके दिए। उन्होंने एक ही ओवर में कप्तान गौतम गंभीर (8) और रॉबिन उथप्पा (0) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद मनीष पांडे (18) और लिन ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर ली थी। तभी मैट हेनरी ने पांडे को पटेल के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई। स्कोर में एक रन जुड़ा था कि क्रिस लिन भी रनआउट हो गए। लिन ने 52 गेंदों में 8 चौको और तीन छक्कों की मदद से 84 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें भाग्य का साथ नहीं मिला। वहीं टीम के अन्य बल्लेबाज मौके पर प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसका खामियाजा केकेआर को मैच हारकर भुगतना पड़ा। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से मोहित शर्मा और राहुल तेवटिया ने दो-दो विकेट लिए। मैट हेनरी को एक विकेट मिला। मैच का पूरा स्कोरकार्ड और कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें इससे पहले पंजाब को मार्टिन गप्टिल (12) और मनन वोहरा (25) ने 39 रन की साझेदारी करते हुए सधी हुई शुरुआत दिलाई। उमेश यादव ने वोहरा को विकेटकीपर उथप्पा के हाथों की शोभा बनाकर इस साझेदारी को तोड़ा। स्कोर में दो रन का इजाफा हुआ ही था कि नरेन ने गप्टिल को LBW आउट करके पंजाब की मुश्किलें बढ़ा दी। शॉन मार्श (11) को क्रिस वोक्स ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद ऋद्धिमान साहा ने कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (44) के साथ मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। मैक्सवेल ने सिर्फ 25 गेंदों में 1 चौके व 4 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। उन्हें कुलदीप यादव ने वोक्स के हाथों की शोभा बनाकर डगआउट लौटाया। मैक्सवेल के आउट होते ही पंजाब की टीम बैकफुट पर चली गई। साहा को कुलदीप ने स्टंपिंग करा दिया। स्वप्निल सिंह (2) को क्रिस वोक्स ने क्लीन बोल्ड किया। केकेआर की तरफ से क्रिस वोक्स और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव और सुनील नरेन को एक-एक सफलता मिली।