भारत के लिए 2 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ परविंदर अवाना दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर संगीता कसाना के साथ शादी के पवित्र बँधन में बंध गए। परविंदर में अपनी शादी में सिर्फ बेहद करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया था, शादी में किसी भी बड़ी हस्तियों को नहीं बुलाया गया था, केवल परिवार के ही इस शादी में शरीक़ हुए थे। परविंदर मूलरूप से नोएडा के हरौला गांव के रहने वाले हैं, वह इस समय ग्रेटर नोएडा के चाई-फाई सेक्टर में रहते हैं। परवींदर की पत्नी मूलरूप से लोनी के भूप खेड़ी गांव की हैं, जिनका नाम संगीता कसाना है और वह अभी भोपुरा गांव में रहती हैं। परविंदर बारात लेकर गाज़ियाबाद से भोपुरा पहुंचे थे, मंगलवार शाम को परवींदर ने संगीता को वरमाला पहनाई और आधी रात में महूर्त अनुसार दोनों ने फेरे लिए। आपको बता दें कि संगीता दिल्ली के सीमापुरी क्षेत्र में सब -इंस्पेक्टर है, परविंदर अवाना ने 10 मार्च को दिल्ली की एक होटल में अपनी शादी का रिसेप्शन भी रखा है जिसमें आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी हस्तियों के शरीक होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि परविंदर ने 2012 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टी-20 मैच के लिए उन्हें मौक़ा भी दिया गया था। हालांकि अवाना ने 2 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक भी विकेट हासिल नहीं किया था, जिसके बाद उन्हें कभी दोबारा टीम इंडिया के लिए खेलने का मौक़ा नहीं मिला। आईपीएल के दौरान उनका प्रदर्शन बेहतरीन था जिस कारण वह आईपीएल - 5 में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। परविंदर अवाना ने सिर्फ 2012 ,2013 और 2014 में ही आईपीएल खेला है। वर्तमान में परवींदर हिमाचल प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं। अवाना ने 2007 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने कुल 62 मैच खेले हैं और उनमें 191 विकेट चटकाये हैं।