आईपीएल नीलामी के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम काफी मजबूत दिख रही है। टीम के साथ आरोन फिंच, के एल राहुल, क्रिस गेल और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस सीजन से जुड़ रहे हैं। ऐसी में टीम का बल्लेबाजी लाइन-अप काफी बढ़िया है लेकिन उसकी सबसे बड़ी चिंता कप्तानी को लेकर है। टीम का कप्तान कौन होगा इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है। टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं लेकिन कप्तानी को लेकर इन खिलाड़ियों को ज्यादा अनुभव नहीं रहा है। यही वजह है कि कप्तानी किंग्स इलेवन की फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है। इसको लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि इस रेस में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं इसका खुलासा किंग्स इलेवन की फ्रेंचाइजी ने कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने एक ट्वीट किया है जिसमें 5 खिलाड़ियों के नाम दिए गए हैं। हो सकता है इन्ही में से कोई कप्तान बने।
अगर इस लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें युवराज सिंह, अक्षर पटेल, क्रिस गेल, रविचंद्रन अश्विन और आरोन फिंच जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम हैं। यहां पर ये भी ध्यान देने वाली बात है कि 2008 में जब आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था तब युवराज ही टीम के कप्तान थे। वहीं आरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं और इस समय टीम के उपकप्तान हैं। फिंच ने आईपीएल में पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए भी कप्तानी की थी। वहीं ज्यादातर लोगों का मानना है कि सबको चौंकाते हुए अश्विन को कप्तानी का जिम्मा दिया जा सकता है। हालांकि इस लिस्ट में शामिल क्रिस गेल की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है 11वें सीजन के लिए नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने केवल अक्षर पटेल को 12.5 करोड़ में रिटेन किया था। इसके बाद नीलामी में उन्होंने मार्कस स्टोइनिस, डेविड मिलर और मोहित शर्मा को राइट टू मैच के तहत टीम में बरकरार रखा। टीम ने इस बार 11 करोड़ में के एल राहुल को खरीदा जबकि अंतिम समय में क्रिस गेल को भी अपने साथ जोड़ लिया।