IPL 2018: 11वें सीजन से पहले किंग्स इलेवन पंजाब टीम का नाम बदलना चाहती है

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत से पहले अपनी टीम के नाम में बदलाव चाहती है। हिंदुस्तान टाइम्स में छपे खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि किंग्स इलेवन की फ्रेंचाइजी ने अनुरोध किया है कि वो टीम के नाम में बदलाव चाहते हैं और अगर इसको मंजूर कर लिया जाता है तो हो सकता है कि 11वें सीजन से किंग्स इलवेन की टीम नए नाम के साथ मैदान में उतरे। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा ने नाम बदलने को लेकर अमेरिका की एनबीए और अन्य अहम बेसबॉल लीग का उदाहरण दिया जहां पर टीमों को अपना बेस शिफ्ट करने पर नाम बदलने की इजाजत होती है। इसी तर्ज पर वो भी चाहती हैं कि किंग्स इलेवन पंजाब के नाम में बदलाव हो। गौरतलब है 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी टीम में खरीदा। नीलामी में किंग्स XI पंजाब ने कुल मिलाकर 20 खिलाड़ियों को खरीदा और इसके अलावा उन्होंने अक्षर पटेल को रिटेन किया था। नीलामी में किंग्स XI के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी केएल राहुल रहे, जिन्हें 11 करोड़ में खरीदा गया। साथ ही पंजाब ने नीलामी में राईट टू मैच का प्रयोग करते हुए मार्कस स्टोइनिस (6.2 करोड़), डेविड मिलर (3 करोड़) और मोहित शर्मा (2.4 करोड़) को फिर से अपनी टीम में शामिल किया। विदेशी खिलाड़ियों में एंड्रू टाई सबसे महंगे रहे और उन्हें 7.2 करोड़ में खरीदा गया। रविचंद्रन अश्विन (7.6 करोड़), युवराज सिंह (2 करोड़) और क्रिस गेल (2 करोड़) को भी टीम में शामिल किया गया। अभी तक के 10 सीजन में किंग्स इलेवन की टीम आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, ऐसे में नई टीम के साथ वो इस सीजन में खिताब पर कब्जा करने की उम्मीद कर रहे होंगे। किंग्स XI पंजाब ने आईपीएल में सबसे शानदार प्रदर्शन साल 2014 में किया, जब टीम ने फाइनल का सफ़र तय किया और अंत में ख़िताब से एक कदम दूर रह गई थी