इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने घरेलू मैच दो मैदान पर खेलेगी। अप्रैल में पहले 3 मैच मोहाली में खेलेगी, इसके बाद मई में 4 मैच इंदौर में खेलेगी। नए शेड्यूल के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 15, 19 और 23 अप्रैल को मोहाली में अपने घरेलू मैच खेलेगी। उसके बाद 4, 6, 12 और 14 मई को इंदौर के स्टेडियम में मैच खेलेगी।बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के घरेलू मैदान में बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि 12 मई से 31 मई तक चंडीगढ़ एयरपोर्ट मरम्मत के काम के कारण बंद रहेगा। खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसीलिए आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने ये फैसला लिया है।
गौरतलब है इस साल होने वाले आईपीएल के लिए तैयारियां जोरों पर है। किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले दिनों ही टीम की नई जर्सी लॉन्च की। टीम के मेंटर वीरेंदर सहवाग का मानना है कि पंजाब की मौजूदा टीम पिछले दस वर्षों की सभी टीमों को पीछे छोड़ने वाली है। उन्होंने इस टीम को श्रेष्ठ बताते हुए खिताबी जीत दर्ज करने की उम्मीद जताई है। सहवाग ने अपना बयान टीम में शामिल खिलाड़ियों के आधार पर दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब में इस बार अक्षर पटेल को रिटेन किया गया था। इसके अलावा नीलामी के दौरान डेविड मिलर और मोहित शर्मा जैसे पुराने खिलाड़ियों को शामिल किया है। सहवाग ने जर्सी लॉन्च के बाद टीम को देखते हुए खिताब जीतने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में जो खिलाड़ी थे उनसे आज के खिलाड़ी बेहतर हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुछ खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय टीम में खेल रहे हैं जिसका फायदा यहां मिलेगा। पिछले सीजन की तुलना में इस बार टीम काफी मजबूत और अलग नजर आ रही है। कागज़ पर इस टीम को देखें तो सभी धुरंधर टीमों को पंजाब से भिड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।