पिछले दस वर्षों से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम खिताब जीत हासिल करने में नाकाम रही हैं। इस बार टीम के पास कई मजबूत और आक्रामक खिलाड़ी हैं। वीरेंदर सहवाग जैसा पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी उनके पाले में मेंटर की भूमिका निभा रहा है और वे अपने खिलाड़ियों को भी तूफानी खेल के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस टीम में नई चीज यह रही कि रविचंद्रन अश्विन को कमान सौंपी गई है, इसके अलावा युवराज सिंह जैसा दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम में लौटकर आ गया है। डेविड मिलर पहले की तरह बने हुए हैं। आरसीबी के क्रिस गेल को शामिल कर इस बार उन्होंने चौंकाने वाला फैसला किया है। गेल का बल्ला कितना बोलता है और उन्हें खेलने का मौका कब तक मिलता है यह देखने वाली बात होगी। किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी क्रम सहित तमाम पहलूओं पर चर्चा करने के लिए एक वीडियो विश्लेषण किया है जिसे आप भी यहां देख सकता हैं।