बीती रात खेले गए विमेंस टी20 चैलेंज (Womens T20 Challenge) के मुकाबले में भले ही वेलोसिटी (Velocity) की टीम को हार झेलनी पड़ी, लेकिन उनकी बल्लेबाज किरण नवगिरो (Kiran Navgire) ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) के खिलाफ 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलोसिटी ने 50 के स्कोर तक अपने दोनों ओपनर्स का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद नवगिरे ने इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया। अपनी शानदार पारी के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। नवगिरे ने कहा,
पिछले मैच में मुझे बल्लेबाजी नहीं मिली थी तो इस मैच में बल्लेबाजी के लिए मैं काफी उत्सुक थी। मैं ऊपर बल्लेबाजी करना चाहती थी और अपनी ताकत का इस्तेमाल करना चाहती थी। प्लान यही था कि जितनी जल्दी हो सके 160 रन बना लिए जाएं और यदि मैं अंत तक रुकी होती तो शायद हमने मैच भी जीत लिया होता। छक्के मारना मेरी ताकत है मैं इस पर काम जारी रखूंगी। मैं पहली बार दीप्ति और स्नेह के साथ खेल रही हूं और उन्होंने मुझे बताया कि मैं ऊपर बल्लेबाजी के लिए जाउंगी। मुझसे अपना स्वाभाविक खेल खेलने को कहा गया था।
नवगिरे ने लगाया 25 गेंदों में अर्धशतक
छठे ओवर में जब नवगिरे बल्लेबाजी के लिए आई थीं तब उनकी टीम का स्कोर 50/2 था। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु कर दी थी और देखते ही देखते केवल 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। यह इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक हो गया है। अब तक कोई बल्लेबाज 30 से कम गेंदों में अर्धशतक नहीं लगा पाया है।
34 गेंदों में 69 रनों की पारी खेलने के बाद वह आउट हो गईं थी।। अपनी पारी में नवगिरे ने पांच चौके और पांच छक्के लगाए थे। जब वह आउट हुई थीं तब उनकी टीम को जीत के लिए 20 गेंदों में 38 रनों की जरूरत थी।