IPL 2017: कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया

आईपीएल 2017 के 46वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया। आरसीबी के 158 के जवाब में केकेआर ने सिर्फ 15.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच सुनील नारेन ने सिर्फ 15 गेंदों में रिकॉर्ड अर्धशतक लगाया और उनकी पारी की बदौलत ही केकेआर ने लक्ष्य को 29 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। नारेन ने इसके अलावा आरसीबी की पारी में 2 विकेट भी लिए थे। केकेआर की ये 12 मैचों में आठवीं जीत है और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। केकेआर ने पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन (105) बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और एक बार फिर आरसीबी की शुरुआत बहुत ही खराब रही। पहली ही गेंद पर क्रिस गेल आउट हो गए और उसके बाद तीसरे ओवर में कोहली (5) और पांचवें ओवर में एबी डीविलियर्स (10) भी आउट हो गए। इसके बाद मंदीप सिंह ने ट्रैविस हेड के साथ 71 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी बदौलत आरसीबी ने 158/6 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।ट्रैविस हेड 75 रन बनाकर नाबाद रहे और मंदीप ने 52 रनों की पारी खेली। केकेआर की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स को एक सफलता मिली। सुनील नारेन ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में केकेआर को सुनील नारेन और टीम में लौटे क्रिस लिन ने एक धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने 6 ओवर में ही 105 रन जोड़ लिए थे। सुनील नारेन ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया और आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक के युसूफ पठान के रिकॉर्ड को बराबर किया। नारेन ने 17 गेंदों में 54 रनों की धुआंधार पारी खेली। क्रिस लिन ने 22 गेंदों में 50 रन बनाये। इसके बाद केकेआर को झटके तो लगे, लेकिन उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने में दिक्कत नहीं हुई। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 31 और गौतम गंभीर ने 14 रन बनाये। आरसीबी की तरफ से पवन नेगी ने 2 विकेट लिए। अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया। मनीष पांडे और युसूफ पठान नाबाद रहे। स्कोरकार्ड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 158/6 (ट्रैविस हेड 75*, मंदीप सिंह 52, उमेश यादव 3/36) कोलकाता नाइटराइडर्स: 159/4 (सुनील नारेन 54, क्रिस लिन 50, नेगी 2/21)

Edited by Staff Editor