कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने इस बात के संकेत दिए कि शनिवार को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में उनकी टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कोलकाता की टीम को 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 200 रन से ऊपर बनाने के बाद भी 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम के अभ्यास सत्र के दौरान स्ट्रीक ने कहा, "अगले मैच में आपको टीम की रणनीति में बदलाव देखने को मिलेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हमने गलती की और हम अब वापसी के लिए तैयार हैं। पिछले मैच में हमने पहले 6 ओवर में काफी ज्यादा रन दे दिए थे, जिसकी वजह से हमें आगे जाकर नुकसान हुआ।" चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हुए मैच में कोलकाता की टीम ने आंद्रे रसल की ताबड़तोड़ पारी की मदद से 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन चेन्नई की टीम ने अंत में एक गेंद शेष इस मैच को अपने नाम कर लिया था। कोलकाता की तरफ से विनय कुमार काफी महंगे साबित हुए थे और अंतिम ओवर में 17 रनों का भी बचाव नहीं कर पाए थे। विनय कुमार को लेकर हीथ स्ट्रीक ने कहा, "अगर आप 125 या 130 प्रति घंटे की गति से गेंद कर रहे हैं, तो आपके पास गलती का मौका काफी कम होता है। गेंदबाज को अपनी लाइन और लेंथ का खास ध्यान रखना होता है। हालांकि वो पहले गेंदबाज नहीें है, जोकि 17 रनों का बचाव करने में कामयाब नहीं हुए हैं। खेल में ऐसा होना आम बात है। अगले मैच की बात की जाए, तो हम टीम कॉम्बिनेशन को देखेंगे और मजबूती के साथ वापसी करने की कोशिश करेंगे।" कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मैच 14 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रात को 8 बजे से होगा। सनराइजर्स इस टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच जीती है और वो अंक तालिका में पहले स्थान पर है, तो वहीं कोलकाता की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ चौथे स्थान पर है।