इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर में राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 20 रनों से हरा दिया। पुणे ने जीत के साथ आईपीएल 10 के फाइनल में जगह बना ली है। पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस के पास हार के बाद भी आईपीएल के फ़ाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा। एलिमिनेटर में बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद(एसआरएच) के बीच बैंगलोर में मुकाबला होगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस से क्वालीफायर 2 में भिड़ेगी। आज केकेआर और एसआरएच के बीच आईपीएल का एलिमिनेटर मैच खेला जाना है। दोनों टीमों ने अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में मिला जुला प्रदर्शन किया है। गत विजेता सनराइजर्स ने गुजरात लायंस (जीएल) के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। वहीँ दूसरी तरफ केकेआर ने मुंबई के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला गवां दिया था। दोनों टीमों के बीच बैंगलोर में एलिमिनेटर मुकाबला होगा। मैच से पहले ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराश कर देने वाली खबर आ सकती है। मैदान के चारों तरफ बुधवार से ही काले बादल छाए हुए है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में इससे पहले आईपीएल में कई मैच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए है, साथ ही कुछ मैचों में डकवर्थ लुईस प्रणाली का भी प्रयोग किया गया है। आईपीएल 10 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। आईपीएल के क्वालीफायर मैचों में किसी भी मैच के लिए रिज़र्व डे नहीं रखा गया है। अगर बारिश के कारण कोलकाता और हैदराबाद के बीच मैच रद्द भी हो जाता है, तो आईपीएल नियमों के मुताबिक जिस टीम ने ग्रुप स्टेज पर अंक तालिका में सबसे ऊपर का स्थान प्राप्त किया है, वह टीम दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। एलिमिनेटर मैच में बारिश के कारण अगर ऐसा होता है, तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस से दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलती नजर आ सकती है। क्योंकि एसआरएच ने अंक तालिका में केकेआर के मुकाबले अधिक अंक प्राप्त किये थे। बारिश के कारण हम आईपीएल 2014 में भी इस प्रकार की स्थिति देख चुके हैं। पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स XI पंजाब के बीच बारिश के कारण धुल गया था लेकिन अगले दिन इस मैच को 4 बजे शुरू किया गया, साथ ही 8 बजे एलिमिनेटर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ था। बैंगलोर के मौसम में शाम 7 बजे के बाद वातावरण बदल जाता है। काले बादल स्टेडियम पार छा जाते हैं, ऐसे में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो केकेआर को आईपीएल 2017 से बाहर होना पड़ेगा। केकेआर के समर्थक प्रार्थना के साथ चाहेंगे कि मैच के दौरान बारिश ना हो और उनकी टीम सनराइजर्स से मुकाबला करती नजर आये।