आईपीएल 2017 कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अभी तक शानदार साबित हुआ है। दो बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर मौजूदा संस्करण की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, वहीँ इस टीम के 14 अंक हैं। लेकिन इस टीम के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस लिन चोटिल हो जाने की वजह से फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। साथ ही वह आगामी मैचों में वापसी करने की कोशिश में लगे हैं। जहां केकेआर को अपने अगले दो मैच मुंबई और पंजाब के खिलाफ खेलने हैं। हाल ही में क्रिस लिन ने अपनी चोट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। सलामी बल्लेबाज़ ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा "मैं अब इससे ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकता, मैं ठीक तरीके से बल्लेबाजी कर सकता हूँ, लेकिन मुझे अभी भी मौके की तलाश है, यह मेरे लिहाज़ से काफी निराशाजनक है।" इसके बाद उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि में अभी भी बेहतर बल्लेबाजी कर सकता हूँ और अपनी टीम के लिए अच्छा योगदान दे सकता हूँ।" आपको बता दें कि केकेआर के स्टार बल्लेबाज़ मुंबई इंडियंस के खिलाफ उस समय चोटिल हो गए थे। जिस दौरान वह मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर का कैच पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। साथ ही उनके दाएं कंधे में चोट लग गई थी। जिसके तुरंत बाद उनको मैदान छोड़ना पड़ा था। पता हो कि क्रिस लिन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का परिचय देते हुए मौजूदा आईपीएल संस्करण में शानदार रन बरसाए थे। जिसकी बदौलत वह चोटिल होने से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की कतार में सबसे ऊपर बने हुए थे। उन्होंने अब तक 2 मैचों में 125 रन बनाए हैं, जहां उनका उच्चतम स्कोर गुजरात लायंस के खिलाफ 41 गेंदों में 93* नाबाद रहा है। इससे पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ियों को मौजूदा आईपीएल में चोटिल होते देखा जा चुका है। जिसके बाद कई खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और कुछ चोट के कारण आईपीएल के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाए थे।