आईपीएल के दसवें संस्करण के पहले क्वालीफायर मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई। दूसरी टीम के लिए बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला होगा और इसके बाद यहां से जीतकर जाने वाली टीम को फाइनल में जाने के लिए मुंबई के साथ खेलना होगा। इस वर्ष केकेआर का अभियान शानदार रहा है, हां अंतिम चरण में आते-आते उनके प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई है। ऐसा लग रहा था कि वे तालिका में शीर्ष स्थान के साथ रहेंगे लेकिन अंतिम पांच मैचों में महज एक जीत के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया। एसआरएच के खिलाफ यह टीम जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में जाना चाहेगी। एलिमिनेटर मैच के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित एकादश इस प्रकार है सुनील नारेन की गेंद को हिट करने की क्षमता के बारे में बिग बैश लीग से पता चला लेकिन इस वर्ष आईपीएल में उनका प्रयोग ओपनर के तौर पर काफी अच्छी तरह से किया जा सका है। उन्हें जब भी केकेआर के लिए पारी शुरू करने का मौका मिला है, तभी उन्होंने बल्ले से शानदार खेल दर्शाया है। क्रिस लिन ने इस सीजन में बेहद विस्फोटक खेल दिखाया है। उनके बल्ले ने गेंदबाजों पर प्रहार कर लाइन और लेंथ बिगाड़ने का कार्य बखूबी किया है। लिन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने पिछले सीजन में कोलकाता के हारने के बावजूद बढ़िया खेल दर्शाया था। तीसरे नम्बर पर गौतम आते हैं और इनका प्रदर्शन इस सीजन में काफी शानदार रहा है। इस समय गंभीर सबसे अधिक रन बनाने वाले आईपीएल खिलाड़ियों में सबसे ऊपर है। दुर्भाग्य से गंभीर को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जा सका। चौथे नम्बर पर केकेआर के लिए रॉबिन उथप्पा ने कुछ मैचों से बाहर रहने के बावजूद अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने इस सीजन में 384 रन बनाए हैं। पांचवें नम्बर पर मनीष पांडे ने इस बार काफी प्रभावित किया है। अंतिम ओवरों में उनकी रन बनाने की क्षमता उन्हें एक बार फिर इस अहम मुकाबले में टीम का हिस्सा बनाती है। युसूफ पठान का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ अधिक ख़ास नहीं रहा है लेकिन समय-समय पर वे अहम पारी खेलकर मैच का रुख बदलने की क्षमता के कारण टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। बल्लेबाजी के साथ ही पठान गेंदबाजी भी अच्छी करते हैं और उनके लिए यह भी प्लस पॉइंट है। कॉलिन डी ग्रैंडहोम के लिए यह सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा है। बल्लेबाजी की बजाय गेंदबाजी में ग्रैंडहोम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में उन्हें एसआरएच के खिलाफ केकेआर के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव को खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा है और यही चीज उन्हें टीम का हिस्सा बना सकती है। तेज गेंदबाजी विभाग में केकेआर के पास उमेश यादव, अंकित राजपूत, ट्रेंट बोल्ट आदि अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। तीनों खिलाड़ियों को एक बार फिर टीम में शामिल किया जा सकता है। संभावित एकादश क्रिस लिन, सुनील नारेन, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, युसूफ पठान, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कुलदीप यादव, उमेश यादव, ट्रेंट बोल्ट और अंकित राजपूत।