आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला 2 बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। अंक तालिका में बैंगलोर की स्थिति कुछ अच्छी नहीं है। मुंबई के बाद वे सातवें स्थान पर हैं। पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर ही उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था। दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली केकेआर विश्वास से लबरेज नजर आ रही है लेकिन पिछले मुकाबले में केकेआर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने हराकर कुछ हद तक जीत की लय को कमजोर करने का कार्य किया है। बैंगलोर और केकेआर की आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ हुए मैचों की बात करें, तो कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों ने अब तक 21 मुकाबले खेले हैं जिसमें 12 में केकेआर ने बाजी मारी है वहीँ 9 मैच आरसीबी ने जीते हैं। इस सीजन में पिछला मुकाबला कोलकाता ने जीता था, इसमें नितीश राणा ने एक ही ओवर में डीविलियर्स और कप्तान विराट कोहली का विकेट लेकर बैंगलोर को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया था। केकेआर के लिए ओपनर बल्लेबाजों का प्रदर्शन मिला जुला रहा है, वहीँ आरसीबी के लिए डी कॉक के साथ कप्तान कोहली शुरुआत करते हैं। डी कॉक का प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा है लेकिन कोहली में निरन्तरता देखने को मिली है। मध्यक्रम में आरसीबी के लिए डीविलियर्स तूफानी खेल दिखा रहे हैं। केकेआर के लिए दिनेश कार्तिक, नितीश राणा और आंद्रे रसेल पर बड़ी जिम्मेदारी है। इसके अलावा शुरुआत में सुनील नारेन और क्रिस लिन को अहमियत समझनी होगी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्री काफी छोटी है इसलिए बल्लेबाजी करना आसान रहेगा। कोई भी लक्ष्य हासिल करने लायक रहेगा। पिछले मैच में चेन्नई ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए अंत में जीत दर्ज की थी, उस मैच में 33 छक्के लगे थे। पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ ख़ास नही है और शाम के बाद ओस से जो थोड़ी मदद भी रहेगी वो भी खत्म हो जाएगी। संभावित एकादश आरसीबी: क्विंटन डी कॉक, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, कोरी एंडरसन, मंदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडहोम/मोइन अली। वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, कुलवंत खेजरोलिया केकेआर: क्रिस लिन, सुनील नारेन, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, शुबमन गिल। आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, पियूष चावला, टॉम करन, प्रसिद्ध कृष्णा/विनय कुमार