दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का ख़िताब जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम पैसों से लबरेज क्रिकेट लीग के 10वें संस्करण की तैयारी शनिवार से शुरू करेगी। हालांकि, केकेआर टीम को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि उसके नए स्टार तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को केकेआर ने 5 करोड़ रुपए की मोटी रकम पर ख़रीदा था। बोल्ट को ग्रोइन इंजरी हुई, जिसकी वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा। पिछले सप्ताह वेलिंग्टन में संपन्न हुए टेस्ट में कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी। इस बीच केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर के सोमवार को टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है। शेल्डन जैक्सन, अंकित राजपूत और सायन घोष जैसे कुछ खिलाड़ी शनिवार को सहायक कोच व पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साइमन कैटिच के साथ एकत्रित होंगे। प्रमुख कोच जैक्स कैलिस के बारे में जानकारी मिली है कि वह निजी कारण की वजह से टीम के साथ कुछ दिनों के बाद जुड़ेंगे। यह भी पढ़ें : IPL 2017 के पूरे कार्यक्रम की जानकारी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल-10 में अपने अभियान की शुरुआत 7 अप्रैल को गुजरात लायंस के खिलाफ करेगी। इससे पहले एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ने विदेशी मुद्रा नियम के कथित उल्लंघन करने के आरोप में नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (केआरएसपीएल) और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख की पत्नी गौरी खान के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 यानी 10वें संस्करण का पूरा कार्यक्रम घोषित हो चुका है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 5 अप्रैल से 21 मई 2017 तक चलेगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अप्रैल को गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रनर्सअप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 56 मैच खेले जाएंगे। आठ टीमों में से शीर्ष चार टीमें प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन और फाइनल मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।