भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में चल रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के 477 के जवाब में बेहतरीन बल्लेबाजी की। केएल राहुल के 199 रनों की लाजवाब पारी के बदौलत भारत ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय 391/4 का स्कोर बना लिया था और अभी पहली पारी में 86 रनों से पीछे हैं। स्टंप्स के समय करुण नायर 71 और मुरली विजय 17 रन बनाकर नाबाद थे। राहुल ने सुबह पार्थिव पटेल के साथ पहले विकेट के लिए 152 और फिर चौथे विकेट के लिए करुण नायर के साथ 161 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल बहुत ही अभाग्यशाली रहे कि 199 के स्कोर पर आउट हो गए और अपना पहला दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए। आज भारत ने 60/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पहले सेशन में राहुल और पार्थिव ने शतकीय साझेदारी निभाने के बाद 150 रनों की साझेदारी पूरी की। पार्थिव ने अपना छठा अर्धशतक पूरा किया लेकिन लंच से पहले वो 71 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर आउट हो गए। लंच के समय भारत का स्कोर 173/1 था और राहुल 89 रन बनाकर खेल रहे थे। लंच के बाद राहुल ने अपना चौथा और भारत में अपना पहला शतक पूरा किया। हालांकि इस सेशन में भारत को दो बड़े झटके लगे और चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 16 और विराट कोहली सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन फिर राहुल ने करुण नायर के साथ मिलकर टीम को संभाल लिया। चाय के समय भारत का स्कोर 256/3 था और टीम अभी पहली पारी में 121 रनों से पीछे थी। चाय के बाद राहुल ने दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में 150 का आंकड़ा पर किया और उसके बाद करुण नायर ने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच पहले शतकीय और फिर 150 रनों की साझेदारी हुई। स्टंप्स से थोड़ी देर पहले राहुल को आदिल रशीद ने आउट कर दिया। राहुल अभाग्यशाली रह कि 199 के स्कोर पर आउट हो गए और वो काफी निराश भी दिख रहे थे। राहुल के आउट होने के बाद मुरली विजय बल्लेबाजी के लिए आये और उन्होंने करुण नायर के साथ अभी 19 रन जोड़ लिए हैं। अब देखना है कि कल भारतीय टीम पहली पारी में बढ़त ले पाती है या नहीं? और अगर हाँ तो ये बढ़त क्या इतनी होगी कि इंग्लैंड दबाव में आ जाये। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 477 भारत: 391/4 (केएल राहुल 199, करुण नायर 71*, पार्थिव पटेल 71)