श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने 3-0 से जीत दर्ज की और अपने नाम और रुतबे के अनुरूप खेल दिखाया। इसमें पुराने और नए सभी प्रकार के खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दर्शाया। प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना 100 फीसदी देते हुए एकता से टीम को आगे लेकर गए और मैदान पर एक अलग ही अंदाज में दिखे। केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा इन बातों पर चर्चा करते हुए एक वीडियो में दिखे हैं, जो फेसबुक पर शेयर किया गया है।
जब खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे तब सभी एक-दूसरे से अच्छा मजाक भी करते रहते हैं। ड्रेसिंग रूम का माहौल और खिलाड़ियों का आपसी तालमेल आदि चीजें ऐसी हैं, जो दिलचस्प होती है। टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल का चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में इंटरव्यू किया, जिसमें वे कई मजाकिया बातें करते दिखे।
केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा के बीच बातचीत कुछ इस प्रकार हुई
पुजारा: मैं जब भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाता हूँ। वहां एक ही व्यक्ति के पद चिन्ह मिलते हैं और वो केएल राहुल के हैं। इसके बारे में कुछ बताओ मुझे भाई।
राहुल: मुझसे मत पूछो। मैं NCA में रिकवरी के लिए नहीं जाना चाहता। वहां जाना बहुत मुश्किल काम है, मेरा मतलब है वहां ट्रेनिंग और अभ्यास के लिए जाना पसंद है लेकिन रिकवरी के लिए नहीं। मुझे काफी चोटें आई और इसके लिए समान रूप से मैं आपको भी जिम्मेदार मानता हूँ। आप शॉर्ट लेग पर फील्डिंग नहीं करते और जूनियर को गाली देते हो।
पुजारा: नहीं, नहीं। मैं इसमें यहाँ बताना चाहूँगा कि ये सुधार करते हुए शॉर्ट लेग में भारत के श्रेष्ठ फील्डर बने हैं।
राहुल: मैं अभी सीख रहा हूँ और शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करने के कौशल में सुधार कर रहा हूँ लेकिन पुजारा इसमें लेजेंड हैं। हर समय इस स्थान पर वही होते हैं और विकेट दिलाने में मदद करते हैं। बॉल उनका पीछा करते हुए जाती है। मैं उन्हें पूरे दिन वहां रहकर टीम को विकेट दिलाने के लिए कहता हूँ।
पुजारा: उनकी इस बात से मुरली विजय सहमत होंगे क्योंकि इन दोनों ने मिलकर मेरे खिलाफ गैंग बना ली है। ये कहते हैं कि मैं बेस्ट हूँ लेकिन मुझे लगता है कि राहुल ने काफी सुधार कर लिया है।
राहुल: यह इस बात का संकेत है कि ड्रेसिंग रूम में सीनियर और जूनियर की चीजें घटित होती है। मेरे जैसे युवा को सीनियर्स गालियां देते हैं।