आईपीएल-9 ने इस बार अपने समर्थकों को एक नया विजेता दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद की। पहली बार आईपीएल की विजेता बन इस टीम ने ना सिर्फ़ अपने समर्थकों को बल्कि पूरे देश को चौंका कर रख दिया। सीज़न के शुरुआत में किसी ने ये नहीं सोचा था कि ये टीम फ़ाइनल जीत पाएगी, पर ऐसा कारनामा कर दिखाया इस टीम ने और अपने समर्थकों को एक बड़ी खुशी दी। अब बात करते हैं उस युवा बल्लेबाज़ की जो पिछले सीज़न यानी 2015 में हैदराबाद टीम का हिस्सा था, मगर इस सीज़न में वो उस टीम में शामिल हुआ जिसे हराकर हैदराबाद ने आईपीएल के विजेताओं में अपना नाम दर्ज करा लिया। आईपीएल-9 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के अलावा युवा बल्लेबाज़ के एल राहुल के शानदार प्रदर्शन से फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार लाने के सवाल पर जवाब देते हुए राहुल ने अपनी ही आईपीएल टीम के दो महान बल्लेबाज़ कोहली और डीविलियर्स का नाम लिया। राहुल ने कहा “इन दो बल्लेबाजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना मेरे लिए गर्व की बात थी। मैंने दोनों के साथ काफी वक़्त बिताया और उनसे अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार के लिए राय ली जिस पर उनकी तरफ से मुझे काफी मदद मिली और उन्होंने मुझे छोटे फ़ार्मेट मे कामयाब होने का राज़ भी बताया”। राहुल की इस बात पर हामी भरते हुए उन्ही के साथी खिलाड़ी मंदीप सिंह ने भी कोहली और डीविलियर्स की जम कर तारीफ की और उनके साथ को टीम और बाकी खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद बताया।