भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल को कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेत्री निधि अग्रवाल के साथ देखा गया था। सोशल मीडिया में दोनों की तस्वीरें वायरल होने के बाद दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई थीं। हालांकि निधि ने तस्वीरें वायरल होने के तुरंत बाद इस मामले पर अपनी सफाई दे दी थी और कहा था कि वह और राहुल एक-दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं। अब क्रिकेटर केएल राहुल ने भी इन खबरों पर अपनी सफाई दी है। केएल राहुल ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद को निधि का अच्छा दोस्त बताया और अफेयर की खबरों को नकार दिया। उन्होंने कहा ' मैं और निधि अच्छे दोस्त हैं और काफी समय से हम एक-दूसरे को जानते हैं। केएल राहुल ने कहा कि, ''हम दोनों एक-दूसरे को तब से जानते हैं, जब ना मैं क्रिकेटर बना था और ना वह एक्ट्रेस।क्या एक लड़का और लड़की दोस्त नहीं हो सकते? क्या यह इतना मुश्किल है। मैं निधि को एक लंबे समय से जानता हूँ। हम दोनों एक ही शहर के रहने वाले हैं. जिस तरह उन्होंने तरक्की की है, उसे देख कर अच्छा लगता है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारे बीच कुछ नहीं है। केएल राहुल ने अपनी लव लाइफ पर बात करते हुए साफ कहा, ''जब वह किसी को डेट करेंगे तो छिपाएंगे नहीं।'' उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन में आने वाली लड़की को किसी राजकुमारी की तरह रखूंगा। बता दें कि केएल राहुल को मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री निधि अग्रवाल के साथ 29 मई की रात एक साथ देखा गया था। निधि ने मीडिया को देखकर मुस्कराया और फिर दोनों एक गाड़ी में बैठकर चले गए थे। वहीं, हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2018 मे केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 54.91 की औसत और 158.41 की स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए।