24 वर्षीय कर्नाटक के बल्लेबाज लोकेश राहुल की इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में 17 नवंबर से शुरू होगा, जिसके लिए 16वें सदस्य के रूप में राहुल को चुना गया है।
राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी। इस टेस्ट में राहुल ने तेजी से 30 रन बनाए थे और मुरली विजय का बखूबी साथ निभा रहे थे। उनके चोटिल होने के बाद अगले टेस्ट में शिखर धवन को अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से गौतम गंभीर की दो साल के बाद टीम में वापसी हुई थी। गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 29 और दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया था। मगर इंग्लैंड के खिलाफ गंभीर कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में जहां गंभीर LBW आउट हुए तो दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके। आजकल चलन है कि खिलाड़ी को प्रथमश्रेणी क्रिकेट में खेलकर अपनी फिटनेस साबित करना होगी और तभी उसकी अंतर्राष्ट्रीय टीम में वापसी होगी।
कर्नाटक के लिए वापसी करने वाले केएल राहुल ने पहली पारी में शानदार अर्धशतक जमाया। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 131 गेंदों में 13 चौको व चार छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। इससे राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को उन्हें भारतीय टीम में वापस बुलाने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं हुई।
उम्मीद जताई जा रही है कि गौतम गंभीर को दूसरे टेस्ट के लिए लोकेश राहुल के लिए जगह बनाना होगी।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से राहुल ने काफी लोकप्रियता हासिल की है और तीनों प्रारूपों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके लोगों को अपना मुरीद बनाया है। राहुल ने अब तक 9 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान तीन शतक बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप में शतक बनाया है।
NEWS ALERT - Batsman @klrahul11 added in #TeamIndia squad ahead of 2nd @Paytm Test in Vizag #INDvENG pic.twitter.com/0IRHnJfHVF
— BCCI (@BCCI) November 15, 2016