आईपीएल-9 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए के एल राहुल ने कमाल का प्रदर्शन किया है। कोहली, डीविलियर्स और गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में राहुल ने भी शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया है। भले ही बैंगलोर को फ़ाइनल में हैदराबाद के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा था पर कप्तान कोहली राहुल के प्रदर्शन से काफी खुश नज़र आए हैं। इस सीज़न में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर राहुल का ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में चयन किया गया है। इससे पहले राहुल को भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुना गया था। राहुल को जिस मैच मे खिलाया गया था वो धोनी का आख़िरी मैच था। ज़िम्बाब्वे दौरे पर जब उन्हें फ़िर से धोनी की कप्तानी में खेलने का मौका मिला है तो वो बेहद खुश हैं और धोनी की कप्तानी में खेलने को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। डेक्कन क्रोनिकल को दिये हुए इंटरव्यू में राहुल ने कहा “धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने से मैं काफी दुखी हूँ। मुझे उनसे काफी कुछ सीखना था पर अफसोस मुझे ज़्यादा मौका नहीं मिल पाया। इसी के साथ साथ मैं काफी खुशनसीब भी हूँ कि मुझे टेस्ट कप्तान विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का सौभाग्य हासिल हुआ ”। राहुल ने कहा “धोनी के पास काफी अनुभव है क्योंकि उन्होंने काफी दबाव में क्रिकेट खेली है। मुझे इस बार उनसे सीखने को काफी कुछ मिल सकता है। मैं बहुत ही खुश हूँ कि मुझे उनके साथ खेलने और वक़्त बिताने का मौका मिल रहा है”। राहुल ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ का श्रेय कोहली को दिया और ये भी कहा कि वो मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत हैं। मेरे दोनों टेस्ट शतक कोहली के साथ ही आए हैं। जब भी मैंने प्रदर्शन किया है वो मेरे साथ रहे हैं और हमेशा मुझे एक गुरु की तरह राह दिखाई है।