बेंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने के बाद भारतीय ओपनर लोकेश राहुल ने अपने कंधे की चोट के बारे में बताया है। राहुल ने कहा कि चोट से मेरे कई शॉट खेलने में परेशानी हो रही है। दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले मुरली विजय को भी भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था। 24 वर्षीय राहुल ने कहा कि इस समस्या के बाद भी उन्हें बल्लेबाजी करने में मजा आता है। बेंगलुरु टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने के बाद राहुल ने कहा "मेरे कंधे में थोड़ा दर्द है। मैं ठीक से डाईव भी नहीं कर पा रहा हूं। कुछ शॉट खेलने पर मुझे पाबंदी लगानी पड़ रही है। मैं अपने-आप में खेलूँगा। मैं करता भी हूं, ऐसा नहीं है कि मैं स्कोर नहीं कर पाता। मेरे पास वो सभी शॉट है। यही मैंने कप्तान और टीम प्रबंधन को कहा। मुझे कंधे की समस्या की ओर ध्यान देना होगा। अभी भी इस समस्या के साथ मैं बल्लेबाजी का लुत्फ़ उठा रहा हूं।" पहले दो टेस्ट मैचों में तीन अर्धशतक जमाकर राहुल न सिर्फ फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज हैं, बल्कि सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी पहले नंबर पर है। दोनों टेस्ट मैचों के दौरान वे असहज नजर आए तथा अनिल कुंबले ने दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले यह पुष्टि की थी कि राहुल और विजय दोनों कंधे की चोट से परेशान हैं। बेंगलुरु टेस्ट से पहले राहुल फिट हो गए थे। ओपनर बल्लेबाजों की चोट की समस्या भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से चिंता का विषय रहा है। इसी वजह से भारतीय ओपनर बल्लेबाज समय-समय पर बदलते रहे हैं। मुरली विजय, पार्थिव पटेल, गौतम गंभीर, शिखर धवन के बाद बेंगलुरु टेस्ट के लिए अभिनव मुकुंद ने भी ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए इस सूची में अपना नाम शामिल कर लिया। विजय की चोट कब ठीक होगी इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।