Create

केएल राहुल हुए फिट, इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में करेंगे ओपनिंग

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 8 दिसम्बर से मुंबई में खेला जाएगा और भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर बने हुए संशय को एक नया मोड़ मिला है। गौरतलब है कि चोट के कारण पिछले टेस्ट में नहीं खेल पाए केएल राहुल अब फिट हैं और चौथे टेस्ट में वही ओपनिंग करेंगे। राहुल के फिट होने से गौतम गंभीर के टीम में वापस आने की उम्मीदों को झटका लगा है। मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में केएल राहुल चोटिल होने के कारण मौजूद नहीं थे और इस वजह से मुरली विजय के साथ गौतम गंभीर ने राजकोट में ओपनिंग की थी। हालांकि विशाखापट्टनम टेस्ट में राहुल ने टीम में वापसी की और गंभीर को टीम से बाहर जाना पड़ा। तीसरे टेस्ट से पहले राहुल फिर से चोटिल हो गये और उनकी जगह पार्थिव पटेल ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। पार्थिव को साहा की जगह टीम में शामिल किया गया था। साहा भी फिलहाल चोट के कारण टीम से बाहर हैं। वैसे रिपोर्ट्स के अनुसार मुरली विजय को भी कमर में तकलीफ है और वो शायद चौथे टेस्ट में न खेल पाएं। लेकिन टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि मैच से पहले विजय फिट हो जाएंगे और राहुल के साथ वही ओपनिंग करेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर राहुल के साथ पार्थिव पटेल ओपनिंग करने आ सकते हैं। लेकिन अब मौजूदा परिस्थिति में गौतम गंभीर का टीम में आना मुश्किल है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी ये स्पष्ट कर दिया है कि केएल राहुल ओपनर के तौर पर पहली पसंद हैं और अगर वो फिट रहेंगे तो जरुर खेलेंगे। अगर राहुल और विजय दोनों मुंबई टेस्ट में खेलते हैं तो फिर पार्थिव पटेल को नीचे बल्लेबाजी करवाया जा सकता है और करुण नायर को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है। हालांकि पार्थिव ने पिछले मैच में ओपनर के तौर पर काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था और 42 एवं 67 के स्कोर बनाये थे। भारतीय टीम फ़िलहाल सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है और मुम्बई टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment