कल के टी20 मैच में भारत और वैस्टइंडीज़ दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा खेल दिखाया, जहां एक तरफ वैस्टइंडीज़ ने भारतीय गेंदबाज़ों की खूब पिटाई की, वहीं दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाजों ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी।
भारत के लिए सब कुछ काफी अच्छा हो रहा था, और अंत की बॉल पर जीतने के लिए टीम इंडिया को 2 रन चाहिए थे, लेकिन धोनी ड्वेन ब्रावो की बॉल पर कैच देकर आउट हो गए।
और फिनिशर के रूप से फेमस धोनी इस बार मैच अपने पक्ष में फिनिश करने में असफल रहे। इस मैच में कुल 489 रन बने, जिससे पता चल सकता है की ये मैच कितना अच्छा रहा होगा।
इस मैच की बात होने पर केएल राहुल का ज़िक्र तो करना ही पड़ेगा। जिस खिलाड़ी की टैस्ट बल्लेबाज़ की इमेज हो उसने कल मात्र 47 बॉलों पर शतक लगाकर बता दिया की अगर आपकी टैक्निक अच्छी हो तो आप कहीं भी चल सकते हैं।
ये शतक टी20 इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक तो था ही पर इसके साथ राहुल ने एक रिकॉर्ड बनाया जो आजतक क्रिकेट इतिहास में कोई बल्लेबाज़ नहीं बना पाया है।
राहुल ने कल छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया, जो अभी तक क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नहीं कर पाया है। इसके अलावा केएल राहुल सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं, उनसे पहले रोहित शर्मा और सुरेश रैना ये काम कर चुके हैं।
Published 28 Aug 2016, 14:40 IST