भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने अपनी बल्लेबाजी तकनीक को लेकर बयान दिया है। उन्होंने अपनी खूबसूरत बल्लेबाजी का श्रेय दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स को दिया है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले उनको नेट्स में बल्ले की जगह एक स्टंप के साथ अभ्यास करते देखा गया था। दूसरी तरफ टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने भी राहुल की इस तकनीक को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संजय बांगर के अनुसार, "हर खिलाड़ी के अभ्यास करने का अलग-अलग तरीका होता है। मैच से पहले केएल राहुल ने एक स्टंप से अभ्यास किया। राहुल ने अपनी बल्लेबाज़ी में निखार लाने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया।" इसके अलावा केएल राहुल ने बताया, "मैंने एक स्टंप से बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इस तकनीक को मैंने एबी डीविलियर्स से सीखा है। मैंने एबी को काफी बार नेट्स में ऐसा करते देखा है। उससे गेंद को मारना काफी कठिन होता है। शॉट टाइमिंग भी ठीक प्रकार नहीं आ पाती।" उन्होंने कहा, "लेकिन इससे मुझे यह अनुभव हो गया है कि गेंद को कब और किस दिशा में हिट करना है। इस तकनीक का इस्तेमाल करके मेरा आत्मविश्वास बहुत बढ़ा है। मैं इसको आगे भी जारी रखना चाहता हूं।" दाएं हाथ के बल्लेबाज़ लोकेश राहुल भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट मैच को छोड़कर उन्होंने आखिरी पांच टेस्ट पारियों में क्रमशः 90, 51, 67, 60 एवं 51* के स्कोर बनाए हैं।