भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वे अपनी बल्लेबाजी से विरोधी खेमे को काफी परेशान करने के अलावा हार्ट अटैक देते रहते हैं। आगे उनका कहना था कि पुराने समय की तरह माही की फॉर्म और बल्लेबाजी देखना अच्छा लगता है। विरोधी टीमों के लिए यह मानसिकता खराब होने वाला पल होता है। इंडिया टूडे से बातचीत करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के इस खिलाड़ी ने कहा कि माही भाई जिस तरह टीम को मैच में जीत दिलाते हैं वह काफी बेहतरीन होता है। उन्हेंबल्लेबाजी करते हुए टीवी पर देखना काफी अच्छा होता है। आगे राहुल कहते हैं कि माही भाई ने आईपीएल का खिताब जीता है, कप्तान के रूप में उनकी वापसी भी शानदार रही है। आईपीएल में जबरदस्त खेल दिखाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा कि धोनी के लगाए हुए सभी छक्कों का मैंने लुत्फ़ उठाया है और वे अपने खेल से विरोधियों को हार्ट अटैक देते हैं। गौरतलब है कि केएल राहुल ने स सीजन जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 14 गेंदों पर आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी लगाई थी। सुनील नारेन भी उनके साथ इस सूची में संयुक्त रूप से बने हुए हैं। राहुल ने लगभग हर मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को बढ़िया शुरुआत दी थी। उन्होंने 14 मैचों में 659 रन बनाए। बाकी सदस्यों के लचर प्रदर्शन के कारण उनकी टीम अंतिम 4 में जगह नहीं बना पाई। बात अगर महेंद्र सिंह धोनी की करें तो उन्होंने 16 मैच खेलकर अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 455 रन बनाए। केएल राहुल की बातें बिलकुल सही प्रतीत होती है। महेंद्र सिंह धोनी ने कुशल नेतृत्व के अलावा गेंदबाजों के लिए भी लगातार समस्याएं पैदा की है। उन्हें बेस्ट फिनिशर भी इसलिए माना जाता है क्योंकि उनका निशाना और कैलक्युलेशन पूरी तरह सटीक होता है कि मुझे किस ओवर को मारना है और कौन से ओवर को रक्षात्मक खेलना है।