इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल ने भारत के लिए अगले साल होने वाले विश्व कप खेलने की इच्छा जाहिर की। राहुल ने आईपीएल में खेली 14 पारियों में 659 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 14 गेंदों में सबसे तेज़ अर्धशतक भी लगाया था। इसी प्रदर्शन के दम पर राहुल ने एकदिवसीय टीम में वापसी की और उनका मानना है कि वो विश्वकप के लिए भारत के लिए नंबर 4 पर खेलने की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं। केएल राहुल ने न सिर्फ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शानदार शतक लगाया, बल्कि टी20 में भी उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए पहले ही मैच में शतक लगाया। वो तीनों फॉर्मेट में शतक भी लगा चुके हैं। राहुल जब भी फॉर्म में होते हैं, तो वो लंबी पारियां खेलते हैं। राहुल को पहले भी भारत के लिए मध्यक्रम में खेलने का मौका मिला है, लेकिन पिछले साल श्रीलंका दौरे पर वो अच्छा प्रदर्शऩ नहीं कर पाए थे। उसके दौरे के बाद उन्हें मध्यक्रम में खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि राहुल ने एक इवेंट में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा, "मेरा बचपन का सपना है कि मैं वर्ल्डकप खेलूं और अगर टीम मैनेजमेंट मुझे नंबर 4 पर खिलाना चाहती है, तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं। मैं अपनी फॉर्म को एकदिवसीय में भी जारी रखना चाहूंगा। इस समय मेरा ध्यान भारत के लिए रन बनाने पर है और मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस नंबर पर बल्लेबाजी करने आता हूं।"