ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के ओपनर की भूमिका निभा रहे लोकेश राहुल ने एकदिवसीय क्रिकेट में तो धमाकेदार शतक जमाकर एंट्री की थी। वह पदार्पण एकदिवसीय मैच में शतक ठोंकने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने थे। मगर अंतरराष्ट्रीय टी-20 में राहुल ने टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा दिया है। भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में लोकेश राहुल पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। डोनाल्ड तिरिपानो की गेंद को राहुल स्टंप्स पर खेल बैठे। राहुल के शून्य पर आउट होते ही टीम इंडिया के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट इतिहास में यह सबसे खराब शुरुआत रही जब उसका कोई बल्लेबाज मैच की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गया हो। जिम्बाब्वे ने इस टी-20 में भारत को 2 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। जिम्बाब्वे के 6 विकेट पर 170 के जवाब में टीम इंडिया 6 विकेट पर 168 रन ही बना पाई। बता दें कि राहुल ने 11 जून को जिम्बाब्वे के खिलाफ वन-डे पदार्पण में नाबाद शतकीय पारी खेली थी। पांच टेस्ट मैच खेल चुके राहुल के लिए टी-20 करियर की शुरुआत भुला देने वाली होगी। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी भी अपने पहले टी-20 में शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने दो गेंद खेली थी।