इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को तगड़ा झटका लगा है। आरसीबी के बल्लेबाज लोकेश राहुल कंधे की चोट की वजह से 2017 आईपीएल से बाहर हो गए हैं। राहुल को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कंधे में चोट लगी थी। टीम के एक नजदीकी सूत्र से जानकारी मिली है कि राहुल जल्द ही सर्जरी कराने के लिए लंदन जाएंगे। यह समझा जा सकता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को राहुल की परिस्थिति का अंदाजा था और चोट की वजह से उनके टूर्नामेंट से बाहर होने का भी अंदेशा था। 24 वर्षीय बल्लेबाज को पांच सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बाएं हाथ के कंधे में चोट आई थी। मगर उन्होंने शेष सीरीज में भी खेलना जारी रखा। बैंगलोर टेस्ट में दो मैच विजयी अर्धशतक जमाने वाले राहुल ने चोट की वजह से दमदार स्ट्रोक्स खेलने की पाबंदी के बारे में भी बात कही थी। सात पारियों में से 6 अर्धशतक जमाने वाले राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट में कुल 393 रन बनाए और वह सीरीज के तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। बड़ी बात यह रही कि धर्मशाला में उन्होंने विजयी रन बनाकर भारत को चार मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई। यह भी पढ़ें : IPL 2017 : विराट कोहली की अनुपस्थिति में आरसीबी की कमान संभालेंगे एबी डीविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए राहुल की चोट दूसरा बड़ा झटका है क्योंकि उसके कप्तान विराट कोहली भी चोटिल हैं और आईपीएल के शुरुआती सप्ताहों में उनका खेलना मुश्किल है। पिछले वर्ष विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के बाद राहुल टीम के तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थे। उन्होंने 12 पारियों में 397 रन बनाए थे। राहुल ने 2016 आईपीएल में आरसीबी की तरफ से दमदार प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की की थी। इसके बाद उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह निश्चित की। राहुल की चोट गंभीर जरुर है, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वह ठीक हो जाएंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली भी चोटिल हैं, इसकी वजह से भारत का शीर्षक्रम दमदार नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी काफी दूर है, अभी यह देखना रोचक होगा कि राहुल की जगह आरसीबी की टीम किस खिलाड़ी को मौका देगी।