आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मेरे खेलने की संभावना काफी कम है: लोकेश राहुल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने हाल ही में अपनी फिटनेस को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। जहां उन्होंने इस साल जून में इंग्लैंड में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने की उम्मीद जताई है। राहुल ने माना कि उनको अपनी सर्जरी से उबरने में अभी दो से तीन महीने का समय और लग सकता है। केएल राहुल ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ एक वार्ता में कहा "मुझे इंतज़ार करना होगा, लेकिन मेरे फिट होने की संभावना काफी कम नज़र आ रही है" आपको बता दें कि 25 वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके कंधे में सर्जरी की गई थी। जब राहुल से उनकी चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया "मेरे कंधे में काफी परेशानी हो रही थी, जिसकी वजह से मैं ठीक तरीके से शॉट नहीं खेल पा रहा था, मैं बहुत सारी दवाओं और टेपिंग के सहारे खेल रहा था" इसके बाद उन्होंने कहा " डॉक्टर ने मुझे 2 से 3 महीने का आराम करने की सलाह दी है, फिलहाल मुझे अपना ध्यान रखने की ज़रुरत है" "ऐसी चोट एक युवा खिलाड़ी के लिए काफी परेशान करने वाली होती है, मैं अपने क्रिकेट करियर में 2-3 बार चोटिल हो चुका हूँ, इससे मुझे लगता है कि मैं क्या गलती कर रहा हूँ, मैं जल्द से जल्द फिट होना चाहता हूँ": लोकेश राहुल याद हो कि लोकेश राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी हैं। जो चोट के कारण मौजूदा आईपीएल से भी पूर्ण रूप से बाहर चल रहे हैं। अब ऐसे में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने में भी कुछ ही समय बाकी है। जिसका आयोजन 1 जून से किया जाएगा। अब यह तो वक़्त ही बताएगा कि लोकेश राहुल आगामी टूर्नामेंट में वापसी कर पाते हैं या नहीं। अगर वह वापसी करते हैं तो यह भी देखना काफी दिलचस्प होगा कि उनकी वापसी कैसी साबित होगी।

App download animated image Get the free App now