केएल राहुल को नियमित मौके मिलने चाहिए: सौरव गांगुली

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वन-डे में केएल राहुल को चौथे नम्बर के लिए टीम में नहीं रखने पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली खासे नाराज नजर आए हैं। दादा ने इस बारे में कहा कि बार-बार प्रयोग करने से टीम के मध्यक्रम की समस्या बनी रहेगी। राहुल को 4 नम्बर पर रखना चाहिए और अधिक से अधिक मौके देने चाहिए। केएल राहुल के बारे में गांगुली ने कहा कि मैं मानता हूँ कि टीम के चार टॉप बल्लेबाज अच्छे होने चाहिए और राहुल को चौथे नम्बर पर भेजना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि केएल राहुल को कुछ मैच देते हुए कहना चाहिए कि जाओ और रन बनाओ। गांगुली ने यह भी कहा कि पांचवें नम्बर पर अजिंक्य रहाणे को शामिल करना चाहिए। लगातार टीम के मध्यक्रम में चल रहे प्रयोग को लेकर सौरव गांगुली ने कहा कि इस तरह से टीम नहीं बनेगी। समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की जरुरत है। माही के लिए दादा ने छठा स्थान और पांड्या के लिए सातवां नम्बर उपयुक्त बताया। भारतीय टीम को उन्होंने सिर्फ ऊपर के तीन बल्लेबाजों पर निर्भर बताते हुए धोनी को हिट करने की सलाह भी दी है। गौरतलब है कि विश्वकप 2019 से पहले भारतीय टीम में प्रयोग चल रहे हैं इसलिए चौथे नम्बर पर कार्तिक, राहुल और खुद कोहली बल्लेबाजी के लिए आते हैं। इस स्थान पर कभी सुरेश रैना भी खेलते हुए नजर आते हैं। चौथे नम्बर पर फिलहाल टीम इंडिया के पास एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो निरंतरता के अलावा विकट परिस्थितियों में ढाल बन सके। सौरव गांगुली के तर्क भी इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि विश्वकप जीतने के लिए टीम में स्थायी बल्लेबाज होना जरुरी है। सुरेश रैना के बारे में गांगुली ने कहा कि पूरा सम्मान करते हुए कहूंगा कि रैना ने रन बनाए हैं लेकिन विदेशों में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली है। उनके बारे में सोचना पड़ेगा।

Edited by Staff Editor