ट्विटर पर भद्दी टिप्पणी के बाद सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल का तीखा पलटवार

LRT1

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल हाल ही में अपने एक ट्वीट को लेकर खासे सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था जिसको लेकर काफी गरमा गर्मी रही। दरअसल मामला यह था कि टीम इंडिया के स्टार ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर पर सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल को फॉलो किया था। उसके बाद दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ ने आर अश्विन को लेकर ट्वीट लिखा कि दिन की शुरुआत बेहतरीन हुई क्योंकि एक महान व्यक्ति ने मुझे ट्विटर पर फॉलो किया है। यह भी पढ़िए: वीरेंदर सहवाग के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हुई बड़ी बहस उसके बाद उनके इस ट्वीट पर एक रिप्लाई आया कि यह सब छोड़ो और रन कैसे बनाने हैं उस पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करो। जिसके बाद लोकेश राहुल ने एक तीखे अंदाज़ में रिप्लाई करते हुए लिखा भाई आओ और आकर हमें सिखाओ कि रन कैसे बनाते हैं, मुझे विश्वास है कि आपको यह सब ज़रूर मालूम होगा। गौरतलब है कि इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग भी अपने ट्वीटर को लेकर खासे सुर्खियाँ बटोरे हुए हैं। जहां उन्होंने अपने अदभुत और मजाकिय अंदाज़ में ट्वीट करके लोगों को खूब मनोरंजित किया है। जहां पहले पूर्व बल्लेबाज़ क्रिकेट के मैदान पर विस्फोट करते थे वहीँ आजकल ट्विटर पर विस्फोट कर रहे हैं। लेकिन इसके विपरीत आज लोकेश राहुल ने अपने ट्वीट को लेकर एक तीखे अंदाज़ में जो रिप्लाई किया है वह वाकई में हैरान कर देने वाला है जहां क्रिकेट मैदान पर खामोश दिखने वाले राहुल का आज अलग रूप देखा गया। इसके अलावा केएल राहुल द्वारा किए गए इस ट्वीट पर और भी कई रिप्लाई आए हैं जो अलग अलग लोगों के अकाउंट से हुए। आइये नज़र डालते हैं इस अंश पर।

LRT2